आल्हा में *अलंकार सीखें और छंद में -समावेश करें-* बिंदु प्रसाद रिद्धिमा*
विषय *आल्हा छंद को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा करें*------ मां शारदे को नमन🙏🙏 कलम की सुगंध छंदशाला मंच को नमन🙏🙏 **1** *कलम की सुगंध छंद शाला से जुड़े* *2* *आदरणीय संजय कौशिक विज्ञात जी के साथ साथ समीक्षक समूह के वरिष्ठ रचनाकारों के छंदों को पढ़ें और समझे* *3* *मात्रा भार और मापनी पर विशेष ध्यान हो* *4* *आल्हा छंद वीर रस आधारित छंद है ,वीर शब्द की पर्यायवाची सूची अपने पास रखें।आवश्यकता अनुसार उपयोग करे* *5* *आप चयनित विषय का गहन अध्ययन कर उसके साथ सच्चाई पेश करें* *6* *लेखनी को लय देकर सृजन करें* *7* *अलंकार सीखें और छंद में समावेश करें ,कठिन नहीं है* *8* *आदरणीय गुरुदेव जी की आशीष और अपनी सतत् प्रयास से सुंदर छंद लिखकर साहित्य सेवा की जा सकती है* 🙏🙏 धन्यवाद🌹🌹 * बिंदु प्रसाद रिद्धिमा* *राँची, झारखंड*