Posts

Showing posts from March, 2021

उल्लाला शतकवीर सृजन 30.03.2021

Image
[31/03, 10:40] Anita Mandilwar Sapna: [30/03, 19:04] अनिता सु� ��ीर: कलम की सुगन्ध छंदशाला  उल्लाला शतकवीर 2021 दिनांक 30/03 विषय (1) गणेश  प्रथमेश्वर से है प्रार्थना,ज्ञान हमें यह दीजिए। गौरी सुत गणपति देव जी,पूर्ण शतक अब कीजिए।। विषय (2) शारदे माँ वीणापाणी माँ शारदे,चरणों में जयकार है। मति गति नव लय नव कंठ दें,विनती बारम्बार है।। विषय (3) कलम की सुगंध अर्पित करते श्रद्धा सुमन,शाला के इस यत्न को। सौरभ विसरित करती कलम,गढ़ती कितने रत्न को।। विषय (4) गुरु विज्ञात जी गुरुवर कौशिक का स्वप्न है,भाषा ही अभियान हो। सेवा करते निस्वार्थ नित,हिंदी का उत्थान हो ।। विषय (5) स्वयं  परिचित अपने सामर्थ्य से,भावों की है रिक्तता। मिलता गुरुवर सानिध्य जब,रचना में फिर सिक्तता।। अनिता सुधीर आख्या [30/03, 19:17] आरती मेहर: 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ✍️ *कलम की सुगन्ध छंदशाला*:✍️ 🌞 *उल्लाला शतकवीर 202* 🌞 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 विषय ( 1 ) गौरी नंदन लघु सुत बने , देवा प्रथम गणेश जी l कार्तिक उनका भाई बड़ा, भोला पिता महेश जी ll °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° विषय ( 2 ) वंदन देवी माँ शारदे , वीणा पाणी

कलम की सुगंध के संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी का जन्मदिन का उत्सव मनाया गया और उल्लाला छंद शतकवीर 2021 का उद्घाटन सत्र संपन्न

Image
 [28/03, 12:23] Anita Mandilwar Sapna: आप सभी को जानकर हर्ष होगा कि  होली के दिन अर्थात राष्ट्रीय अवकाश के दिन  दोपहर में 12:15 मिनट पर उल्लाला छंद पर विशेष समर्पित कार्यक्रम *उल्लाला - शतकवीर कलम की सुगंध सम्मान-2021* के उद्घाटन समारोह के आयोजन का समय निश्चित हुआ है इस सत्र का शुभारम्भ डॉ. अनिता भारद्वाज अर्णव जी अर्णव कलश एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव मुख्यातिथि की उपास्थिति में होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक अनिता मंदिलवार सपना जी करेंगी। विशिष्ट अतिथि राजलक्ष्मी पाण्डेय जी संचालक कविता माला और नीतू ठाकुर 'विदुषी' जी संचालक नवगीत माला, तथा नरेश कुमार जगत 'प्रज्ञ', संचालक हाइकु विश्वविद्यालय धर्मराज देशराज संचालक महफ़िल ए ग़ज़ल, अर्चना पाठक निरन्तर जी, संचालक विश्व साहित्य नारी कोष          की विशेष उपास्थिति के मध्य होगा। कलम की सुगंध छंदशाला मंच पर 12: 15 मिनट पर गणेश जी और माँ वीणापाणि की स्थापना की जाएगी।  दीप प्रज्ज्वलन का समय 12: 17 मिनट पर मुख्यातिथि महोदया आदरणीया डॉ. अनिता भारद्वाज अर्णव जी के कर कमलों से होगा माल्यार्पण अध्यक्ष महोदया अनिता मंदिलवार सपना जी के

नहीं आते आग लगाते हैं जीवन में, पर बुझाने नहीं आते । शजर जब सूख जाता है, परिंदे चहचहाने नहीं आते ।। ज़ख्म हरा करते हैं पर, मरहम लगाने नहीं आते । बात बात पर रूठने वाले, कभी मनाने नहीं आते ।। रहते हैं रोशनी में जो, मन सहलाने नहीं आते । झोपड़ियों के द्वारे पर, कभी दीप जलाने नहीं आते ।। सपना दिखलाते हैं जो, सपनों में नहीं आते । अपने कहलाते हैं जो , अपनत्व दिखाने नहीं आते । अनिता मंदिलवार "सपना"

Image