नहीं आते आग लगाते हैं जीवन में, पर बुझाने नहीं आते । शजर जब सूख जाता है, परिंदे चहचहाने नहीं आते ।। ज़ख्म हरा करते हैं पर, मरहम लगाने नहीं आते । बात बात पर रूठने वाले, कभी मनाने नहीं आते ।। रहते हैं रोशनी में जो, मन सहलाने नहीं आते । झोपड़ियों के द्वारे पर, कभी दीप जलाने नहीं आते ।। सपना दिखलाते हैं जो, सपनों में नहीं आते । अपने कहलाते हैं जो , अपनत्व दिखाने नहीं आते । अनिता मंदिलवार "सपना"

 


Comments

Popular posts from this blog

नवगीत

कलम की सुगंध के संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी का जन्मदिन का उत्सव मनाया गया और उल्लाला छंद शतकवीर 2021 का उद्घाटन सत्र संपन्न