*है कहाँ जिंदा ईमान अब ?*

गर्दिशों में है पहचान अब
है कहाँ जिंदा ईमान अब ?

कुरीतियाँ खड़ी मुँह उठाये
सन्नाटे के मंजर क्यों छाये
कहाँ से हौसले अब लाये
है धुआँ धुआँ आसमान अब
है कहाँ जिंदा ईमान अब ?

व्यस्त हैं आज यहाँ सभी बच्चे
बचे नहीं भावना अब सच्चे
दोस्ती, रिश्ते नाते सभी कच्चे
अपमानित होता सम्मान अब
है कहाँ जिंदा ईमान अब ?

घर में बेटियाँ लाचार क्यों
बेटी पर हो अत्याचार क्यों
बेटी से गलत वयवहार क्यों
शैतान बनता क्यों इंसान अब
है कहाँ जिंदा ईमान अब ?

अब वही जमाना रहा नहीं
सच कहा किसी ने सुना नहीं
सिलसिला आगे बढ़ा नहीं
खोते होठों से मुस्कान अब
है कहाँ जिंदा ईमान अब ?

 *अनिता मंदिलवार "सपना"*

Comments

Popular posts from this blog

नवगीत

कलम की सुगंध के संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी का जन्मदिन का उत्सव मनाया गया और उल्लाला छंद शतकवीर 2021 का उद्घाटन सत्र संपन्न