माहिया छंद (टप्पा )

222222-12
22222-10
222222-12

1/सावन देखो आया
 प्रियतम मेरे सुन
मेरा मन हर्षाया l

2/रिमझिम रिमझिम बरसे
जल इन अँखियों से
बदरी कोई तरसे l


3/हर आहट पे लागे
जैसे तुम आये
 मनवा सुन के जागे l


4/मन मेरा यूँ तड़पे
तेरा कहना मुझसे
कल आऊंगा तड़के l

5/सोलह श्रृंगार करूं
बैठ थकूं सजना
आने की आस भरूं l

6/अब संग मुझे  जीना
चाहूँ साथ सदा
गम हँस के पीना l

7/चाहूँ दिल में रहना
धड़कन बन तेरी
साँसो में है बहना l

8/अब नैनों में बसना
 देखूँ जब तुझको
 मन हो मेरा रसना l

9/साजन मेरे सजना
अब तो है मुझको
जीवन भर सजना l

10/अब काहे को डरना 
बिन तेरे जीना
जीते जी है मरना l

सरोज दुबे
रायपुर छत्तीसगढ़
🙏🙏🙏🙏

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नवगीत

कलम की सुगंध के संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी का जन्मदिन का उत्सव मनाया गया और उल्लाला छंद शतकवीर 2021 का उद्घाटन सत्र संपन्न