मुक्तक
*मुक्तक
अनिता मंदिलवार सपना
किनारे सागर के कभी डूबा नहीं करते ।
गुजर जाता है वक्त, कदम थमा नहीं करते ।।
रहकर खुश, बाँटो खुशियाँ, हँसते रहो हरदम ।
किसी की परेशानियों पर, हँसा नहीं करते ।।
क्यों करते चिड़ियों सा, तुम कैद पिंजरे में ।
ख़्वाब दिल में ही रहें, क्यों फँसते खतरे में ।।
पाबंदी न लगाओ, मुहब्बत में अब सपना ।
अपना जान क्यों देते, अक्सर वो सदमें में ।।
अनिता मंदिलवार सपना
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़
अनिता मंदिलवार सपना
किनारे सागर के कभी डूबा नहीं करते ।
गुजर जाता है वक्त, कदम थमा नहीं करते ।।
रहकर खुश, बाँटो खुशियाँ, हँसते रहो हरदम ।
किसी की परेशानियों पर, हँसा नहीं करते ।।
क्यों करते चिड़ियों सा, तुम कैद पिंजरे में ।
ख़्वाब दिल में ही रहें, क्यों फँसते खतरे में ।।
पाबंदी न लगाओ, मुहब्बत में अब सपना ।
अपना जान क्यों देते, अक्सर वो सदमें में ।।
अनिता मंदिलवार सपना
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़
बहुत सुंदर 👌👌👌🙏🙏🙏
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteवाह बहुत सुंदर
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete