शिक्षक

शिक्षक
==////====

ज्ञान का भान कराते हैं
वो सबका मान बढ़ाते हैं
तमस से उजास की ओर
जो ले जाते, शिक्षक कहलाते हैं

जीवन पथ पर सही राह दिखाते हैं
मुश्किल में हौसला बढ़ाते हैं
जिनकी महिमा अनन्त हैं
वही मार्गदर्शक शिक्षक कहलाते हैं

कर्म को ही पूजा मान लेते हैं
ईश्वर से स्थान ऊँचा पाते हैं
बंजर धरती पर भी जो फूल खिलाते हैं
वही शिक्षक जग में सम्मान पाते हैं

हर परिस्थिति में खुश रहकर सिखाते हैं
मानवता का पाठ हमें पढ़ाते हैं
माता देती नवजीवन पिता करते रक्षा
चुनौतियों से लड़ना शिक्षक सिखाते हैं

विद्या देकर ज्ञानवान बनाते हैं
पढ़ाकर लिखाकर हमारी ज्ञान बढ़ाते हैं
शिक्षक बागवान है हम फूल चमन के
शिक्षकों को शत शत प्रणाम करते हैं

अनिता मंदिलवार "सपना"
(व्याख्याता )
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

नवगीत

कलम की सुगंध के संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक विज्ञात जी का जन्मदिन का उत्सव मनाया गया और उल्लाला छंद शतकवीर 2021 का उद्घाटन सत्र संपन्न